Google pay ll How to refund moey from Google pay in Hindi

Google pay ll How to refund moey from Google pay


Google pay Refund


अगर आप Google pay use करते हैं तो ये  जानकारी रखना बहुत जरूरी है कि  अगर किसी कारण Google Pay से money transfer  ना हो और आपके Bank account से  पैसे  कट जाए तो आप कैसे Google Pay से अपना पैसा वापस ले सकते हैं मतलब How to refund moey from Google pay in Hindi

            लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर कोई मेरे इस
Article में comment करके कोई अपना contact number  लिख दे तो तो उसे Google pay çustonere care number नहीं समझिएगा।

  Friends Google Pay का कोई भी customer care number  नहीं है,ऐसे में payement refund के लिए किनसे बात करें , ये बड़ा सवाल है और इसी कारण Cyber crime वाले 
  आप जैसे लोगों को  ठग रहे हैं।
Feaud news in newspapers

 Fraud   करने वाले अपना contact number , Google pay çustomer care के नाम से enter कर देते हैं। और जो  कोई भी Google pay customer care के नाम पर call करता है ,इनका शिकार बन जाता है।


                        ऐसे में क्या करना चाहिए और Google pay  को complain कैसे करें , कैसे Refund पाएं , कौन  से Tips & Trick को apply करें, चलिए समझते हैं।
      ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌Google pay çustomer care को complain करने के दो तरीके हैं।
               पहले तरीके में आप अपने Google pay के Transaction वाले Page को Google pay customer service को send करके Payement refund पा सकते हैं।

Google pay App को open करें और आपने जिसे payement किया था (जो payement नहीं पहुंचा और पैसे कट गए) उस transaction वाले page open करें,

कुछ इस तरह


Goggle pay

इस Page में लाल घेरे वाले  के Payement में transaction fail हुआ है , इसलिए इस लाल घेरे वाले  Page को open करें 

                             जो ऐसे दिखेगा
Google pay transaction failed


अब लाल घेरे वाले failed payement को click करें

जो कुछ ऐसे दिखता है



Google pay payement failed

अब इस  Page के उपर three dots वाले निशान को click करके अगले Page में जाएं जो कुछ इस तरह 
दिखता है


How to connect Google pay customer care

अब पहले लाल घेरे वाले जगह पर अपने Problem को लिखिए  जिसमें transaction no भी जरूरी है।
अच्छी तरह से Fill करने के बाद आप दुसरे लाल घेरे में 
Screenshot tick करें और उपर Right side में  click करके अपना complain submit कर दें।
                           इसके बाद one week तक wait करें,
आपका problem दुर हो जाएगा।

अब अगर आप customer care executive से बात करना चाहते हैं तो आप  इन तरीकों को Follow करें।



Google pay App के Page को open करके उपर three dots को click करके settings में जाएं , कुछ इस तरह

Google pay customer service no
अब आप settings में जाकर Page के निचे जाएं जहां आपको help & feedback मिलेगा कुछ इस तरह
Google pay help & feedback

इस लाल घेरे को click करें तो निचे वाला Page open हो जाएगा, जहां आपको लाल घेरे में contact लिखा है उसे click करें
Google pay feedback

Contact को click करते ही निचे Page open होगा
How to get customer service no of Google pay
अब आप  Short में Problem लिखें और phone option को click करें 


Google pay customer service no
अब अपना name & contact number लिख कर
उपर वाले लाल घेरे में click कर दें। click करते ही
Customer care वाले आपको  call करेंगे


Google pay customer service no

ये है Google pay çustomer care वाले को complain करने का सही तरीका।


इस पूरे प्रक्रिया में आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है कि कोई भी नंबर पर कॉल नहीं करें अगर Google pay से आपका पैसा कट जाता है तो किसी भी अनजान Phone number पर call नहीं करें, क्योंकि वह नंबर फ्रॉड करने वालों का हो सकता है इसलिए जिस तरीके को मैंने आज आपको बताया है इस तरीके को सही तरीके से यूज करें और आसानी से आपके अकाउंट से जो पैसे कटे हैं वह वापस आ जाएगा बिल्कुल ही आसान तरीकों से 3 से 4 दिन के अंदर ज्यादा जानकारी के लिए मैंने इस वीडियो का एक लिंक दिया है इस पर जाकर आप डिटेल में जान सकते हैं




Previous
Next Post »