Hikvision 7300 Series DVR !! Review & complete information!!Real 4k xvr From hikvision!!



Hikvision DVR

Hikvision 7300 Series DVR !! Review & complete information!!Real 4k xvr From hikvision!!

8 Megapixel  4k Analog HD camera Hikvision का सबसे बेहतरीन CCTV CAMERA है। इस 8 Megapixel CCTV camera के लिए Hikvision ने HTHI Series के डीवीआर को लॉन्च किया है, जो बेहतरीन Feature के साथ एक Successful डीवीआर है ,
                 लेकिन सवाल यह है कि Hikvision ने HTHI सीरीज में 16 चैनल डीवीआर को लॉन्च नहीं किया है,
 तो हम कौन से  DVR  को use कर सकते हैं जो हमें 16 चैनल और 24 चैनल के साथ 32 चैनल में camera को यूज करने का विकल्प दे ?
                        आज हम एक ऐसे DVR  के बारे में आपको बताएंगे जिसमें 8 मेगापिक्सल के कैमरे को इंस्टॉल कर तो सकते हैं इसके साथ-साथ यह एक Smart DVR के रूप में भी एक बेहतर विकल्प है।


Hikvision DVR 7300 series

           आज हम इस डीवीआर के Feature के बारे में विस्तार से आपको बताएंगे और इस डीवीआर को कहां यूज़ करनी चाहिए इस पर रोशनी डालेंगे।

                  DS-7324 or 32-HUHI-K4

HIKVISION DVR की 7300 Series HUHI  मॉडल
 जो कि Hikvision के सभी DVR में बेस्ट फीचर और specification के साथ सबसे बेहतर DVR भी है।

 अगर फीचर के बाद करें तो hikvision के 73 सीरीज डीवीआर में जो खासियत है वह कुछ इस प्रकार है :-




Feature & Specification

 1.Support HDTVI/AHD/CVI/CVBS/IP
    CAMERA

2.अगर 24 चैनल DVR है  तो Maximum 40 IP CAMERA (बिना किसी Analog HD camera के install किए ) आप  install कर सकते हैं ,
                                      और अगर  24 Analog HD camera आपने पहले से ही इंस्टॉल क्या है तो आप 16 IP camera Install कर सकते हैं ।

इसी प्रकार 32 चैनल में भी 48 IP camera बिना किसी Analog HD camera के इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन अगर आप पहले से ही 32 Analog HD camera  को इंस्टॉल कर चुके हैं तो 16 IP camera आप ऐड कर सकते हैं।

3.1080 के HD camera 800 मीटर तक, 720 p HD TVI CAMERA 1200 मीटर तक की दूरी से भी DVR में कनेक्ट हो सकते हैं लेकिन 8MP 4K कैमरा हो तो 300 मीटर तक की दूरी डीवीआर से सबसे अधिकतम होगी।

4.10 Tb HDD support per HDD

5.4 Sata HDD आप यूज कर सकते हैं hikvision के इस  DVR में।
           इसके साथ साथ External hard drive का भी ऑप्शन है ।

6.hikvision के इस DVR में 8 Megapixel तक के      camere सभी पोर्ट में सपोर्ट करते हैं।


7.H. 265 Pro video comparison आपके डेटा storage की जरूरत को पूरा करता है ।  H.265 से आप 4K वीडियो क्वालिटी कम डाटा स्टोरेज में भी ज्यादा दिनों तक रिकॉर्ड रख सकते।

8.RAID FACILITY

9.इस DVR में चार ऑडियो इन की सुविधा भी दी गई है।


10. POS Text Overlay system इस DVR में POS यानी कि  में sale/purchase counter में जो भी गतिविधियां होती है उसे POS Text Overlay system Text में स्क्रीन पर show कर देता है ।
                   ‌‌‌‌यह  feature NVRमें ज्यादा कामयाब है लेकिन 7300 सीरीज डीवीआर में भी यह सुविधा दी गई है जो कि एकमात्र डीवीआर सीरीज POS Text Overlayसिस्टम की सुविधा देता है।


Physical interface page In DVR


कुल मिलाकर 7300 series HUHI DVR 8 मेगापिक्सल 4K कैमरा को यूज करने के लिए बनाया गया है ।कुछ फीचर Additional दिए गए हैं लेकिन यह इतना महंगा है कि purchase करना बेवकूफी है ।

अगर आप IP camera के लिए इसे purchaseकर रहे हैं तो भी यह सही option नहीं है क्योंकि video bitrate 32kbps से 10 Mbps तक ही है इसलिए सिर्फ अगर 8 मेगापिक्सल 4K एनालॉग कैमरा ही लगाना है या पहले से ही 16 से ज्यादा कैमरे लगे हैं तो ही बेहतर विकल्प है ।क

उम्मीद करता हूं कि आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी का लाभ आगे निकट भविष्य में उठाएंगे

x

Previous
Next Post »