New Color Ezviz WiFi camera Launched by ezviz C3N
Ezviz अपने Wi-Fi camera की quality लगातार बढ़ रही है, लेकिन कम कीमत पर ऐसे Wi-Fi camera को मार्केट में launch भी कर रही है।
आपने पहले देखा होगा कि Ezviz ने Wi-Fi camere ,C6C की Series मैं एक नया Model C6N को launch किया था जो काफी popular हो रहा है,
इसलिए Ezviz ने अपने Model C3W series मैं एक नया Model C3N LAUNCH कर दिया है।
आज हम Ezviz C3N के बारे में आपको बताएंगे और जानेंगे कि इस कैमरे में कौन-कौन सी खास बातें हैं जो इसे बाकी कैमरे से अलग करती है और कितने सस्ते में भी बाजार में उपलब्ध है।
जैसा कि आप सब को पता है कि Ezviz Add करता है जो किसी भी वाईफाई कैमरे में नहीं होता।
तो चलिए जानते हैं वह खास बातें कौन-कौन सी है:-
Vivid Night vision
Ezviz C3N मे professional optical lenses लगे हुए हैं।
2 spotlight और 2 infrared light के लिए LED भी लगे हुए हैं, जो dark knight मैं भी colour picture देने में मदद करती है। आप spotlight को flood light के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं जो रात में छुपे हुए स्थान को देखने में मदद करती हैं।
3 smart night vision modes
जैसा कि मैंने पहले भी बताया था कि Ezviz के हर मॉडल मैं कुछ खास बातें होती है जो ezviz WiFi camera को दूसरे वाईफाई कैमरे से अलग करती है।
.ezviz C3N मे Three night vision modes है जो आपने पहले कभी भी नहीं देखा होगा
1. जब रात में आपको लगे कि extra Light की जरूरत नहीं है तो आप अपने मोबाइल से black and white night vision modes select कर सकते हैं
2. अगर आपको लगे कि night vision colour जरूरी है तो अपने मोबाइल से colour mode select कर सकते हैं।
3. और अगर आप चाहे तो night vision black and white या colour picture दोनों एक साथ काम कर सकता है, जी हां आप चाहे तो जब कोई हरकत ना हो तो black and white और कोई हरकत हो तो colour picture select कर सकते हैं।
AI powered person detection
AI algorithm based motion detection मे human body shape को identify करने की क्षमता होती है, जिस कारण आपके selected area में अगर कोई आता है तो human body shape वाले का Alert आपको मिलेगा ना की किसी जानवर कुत्ते बिल्ली या छिपकली इत्यादि का।
P Q technology
Ezviz C3N मे advanced PQ technology in built है, जिससे image के brightness, exposer को automatic adjust कर एक बेहतर साफ सुथरा वीडियो हमें मिलती है।
Proactive protection
Ezviz C3N मे आप कुछ ऐसे area को select कर सकते हैं जो आपके लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है।
अगर उस selected area मैं कोई हरकत होगी तो Ezviz C3N अपने proactive protection को यूज करके spotlight flash करते रहेगा।
Two way audio calling
Ezviz C3N 5mtr तक clear crystal , noise free sound रिकॉर्ड कर सकती है और आप इससे बातें भी कर सकते हैं बिल्कुल अपने मोबाइल फोन की तरह।
Enhanced Wi-Fi connection
Ezviz C3N wall panetration वाले area मैं भी बेहतर वाईफाई सिगनल प्रदान करती है।
H.265 video compression
Ezviz C3X , H.265 video comparison को यूज करती है जो आपके रिकॉर्डिंग Capacity को Inhance करती है।
Weather proof
Ezviz C3N IP 67 से certified है, इस कारण यह Dustproof और waterproof भी है।
Multiple storage option
Ezviz के हर कैमरे की तरह c3n में भी मल्टीपल स्टोरेज ऑप्शन है जो माइक्रो एसडी कार्ड, क्लाउड स्टोरेज और NVR में भी फुटेज रिकॉर्ड कर सकती है।
आप चाहे तो एसडी कार्ड लगवा कर इसे Standalone camera की तरह यूज कर सकते हैं जो कि 256gb माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है या फिर
आप ezviz के cloud storage की सुविधा ले सकते हैं जिसमें कैमरा खराब होने चोरी होने या फिर किसी अन्य कारण से रिकॉर्डिंग फुटेज Destroy होने पर क्लाउड में यह रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहती है।
और आप कभी भी अपनी जरूरत के हिसाब से उस रिकॉर्डिंग को यूज कर सकते हैं या फिर
Ezviz nvr में भी इस कैमरे को इंस्टॉल किया जा सकता है जहां हार्ड डिस्क में फुटेज रिकॉर्ड होगी ।
इसके साथ साथ
Live view video history
Two way talk
8x zoom
Smart alert जैसी
सुविधा भी हमें Ezviz C3N कैमरे से मिलती है ।







