आज के समय में outdoor Wi-Fi camera की मांग बढ़ती जा रही है, और outdoor Wi-Fi camera की मांग हमेशा रहती है जो कम पैसे में ज्यादा से ज्यादा feature and specification दे सकें।
आज हम जानेंगे भारत में सबसे ज्यादा Sell होने वाले best outdoor Wi-Fi camera के बारे में जो आपको कम पैसे में सबसे ज्यादा Features देते हैं।
Best Outdoor WiFi camera in 2020
Ezviz C3W
Ezviz C3X
Ezviz C3N
CP plus ezycam
Imou outdoor WiFi camera
EZVIZ Outdoor WiFi camera C3W
Two way audio talk:- 5 मीटर के Ezviz C3W ऑडियो रिकॉर्ड भी कर सकती है और आप अपने स्मार्टफोन से बातें भी कर सकते हैं।
AP Pairing :-इस सुविधा से आप अपने Ezviz WiFi camera को बिना इंटरनेट अपने मोबाइल फोन से Access कर सकते हैं।
Night vision:-अब तक जितने भी Wi-Fi camera launch हुए हैं, वह 10 मीटर तक ही Night vision देते हैं वह भी Black &White लेकिन Ezviz C3W 30 मीटर तक आपको dark knight में भी clear picture देती है।
Color mode and black and white mode:-Ezviz पहली ऐसी ब्रांड है जिसने colour night vision and black and white दोनों क्वालिटी में कैमरे को Launch की है। आपअपनी सुविधानुसार Wi-Fi camera को सिलेक्ट कर सकते हैं।
Active and loud siren:-Ezviz Wi-Fi camera C3W की यह खासियत कि, किसी भी तरह की गड़बड़ी को समझकर तेज Strob light & Loud siren देती है , जिससे चोरी और डकैती जैसे अपराध नहीं हो पाते हैं।
Multiple storage option
Ezviz के हर कैमरे की तरह C3W में भी मल्टीपल स्टोरेज ऑप्शन है जो माइक्रो एसडी कार्ड, क्लाउड स्टोरेज और NVR में भी फुटेज रिकॉर्ड कर सकती है।
आप चाहे तो एसडी कार्ड लगवा कर इसे Standalone camera की तरह यूज कर सकते हैं जो कि 256gb माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है या फिर
आप ezviz के cloud storage की सुविधा ले सकते हैं जिसमें कैमरा खराब होने चोरी होने या फिर किसी अन्य कारण से रिकॉर्डिंग फुटेज Destroy होने पर क्लाउड में यह रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहती है।
और आप कभी भी अपनी जरूरत के हिसाब से उस रिकॉर्डिंग को यूज कर सकते हैं या फिर
Ezviz nvr में भी इस कैमरे को इंस्टॉल किया जा सकता है जहां हार्ड डिस्क में फुटेज रिकॉर्ड होगी ।
इसके साथ साथ
Live view video history
Two way talk
8x zoom
Smart alert जैसी सुविधा हमें मिलती है।
IP 66 Weather proof
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करेंhttps://www.yfmsecurity.com/2020/06/Ezviz-outdoor-wifi-camera.html?m=1
Dual lense :-Ezviz C3X Dual lense Technology को Use करके video Recorde करती है जो किसी दूसरे outdoor Wi-Fi camera में अब तक नहीं देखा गया है।
Motion triggered recording:-Ezviz C3X अपने Deep learning से living things और vehical को identify करके नोटिफिकेशन आपके स्मार्टफोन तक पहुंचाती है।
Protect place: Ezviz C3X में आप settings में जाकर कोई भी area को selecte करके रख सकते हैं ताकि भविष्य में अगर उस selected area में कोई चोरी होती है या फिर कोई चीज गायब होती है तो Ezviz C3X loud siren और flash light Flash करने लगेगा जिससे चोर को पकड़ने में आसानी हो जाएगी।
Customise voice alert :-आप अपनी जरूरत के हिसाब से voice alert को सेट कर सकते हैं जैसे गेट get out, this is a prohibited area इत्यादि
Multiple storage option
Ezviz के हर कैमरे की तरह C3X में भी मल्टीपल स्टोरेज ऑप्शन है जो माइक्रो एसडी कार्ड, क्लाउड स्टोरेज और NVR में भी फुटेज रिकॉर्ड कर सकती है।
आप चाहे तो एसडी कार्ड लगवा कर इसे Standalone camera की तरह यूज कर सकते हैं जो कि 256gb माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है या फिर
आप ezviz के cloud storage की सुविधा ले सकते हैं जिसमें कैमरा खराब होने चोरी होने या फिर किसी अन्य कारण से रिकॉर्डिंग फुटेज Destroy होने पर क्लाउड में यह रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहती है।
और आप कभी भी अपनी जरूरत के हिसाब से उस रिकॉर्डिंग को यूज कर सकते हैं या फिर
Ezviz nvr में भी इस कैमरे को इंस्टॉल किया जा सकता है जहां हार्ड डिस्क में फुटेज रिकॉर्ड होगी ।
इसके साथ साथ
Live view video history
Two way talk
8x zoom
Smart alert जैसी सुविधा हमें मिलती है।
ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक करें
Ezviz C3N, C3W ही Modified रूप है जो काफी सस्ता है और इसे less Price में लॉन्च किया गया है ताकि हर कोई इसे purchase कर सके।
Three night vision mode:-Ezviz C3N तीन प्रकार के night vision mode की सुविधा देती है
Black and white mod
Colour night vision mode
Black and white but if motion detect colour night vision mode on
PQ Technology:-Adcanced PQ technology से exposer automatic Set हो जाते हैं जिससे बेहतर picture with details हमें मिलती है।
Proactive protection:-आप कुछ area को select कर Mark कर सकते हैं, जिससे उस Area में अगर कोई गड़बड़ी हो तो Ezviz C3N तेज spotlight flash करता है ताकि चोर डर जाए और भाग जाए।
Two way audio
Multiple storage option
Ezviz के हर कैमरे की तरह C3N में भी मल्टीपल स्टोरेज ऑप्शन है जो माइक्रो एसडी कार्ड, क्लाउड स्टोरेज और NVR में भी फुटेज रिकॉर्ड कर सकती है।
आप चाहे तो एसडी कार्ड लगवा कर इसे Standalone camera की तरह यूज कर सकते हैं जो कि 256gb माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है या फिर
आप ezviz के cloud storage की सुविधा ले सकते हैं जिसमें कैमरा खराब होने चोरी होने या फिर किसी अन्य कारण से रिकॉर्डिंग फुटेज Destroy होने पर क्लाउड में यह रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहती है।
और आप कभी भी अपनी जरूरत के हिसाब से उस रिकॉर्डिंग को यूज कर सकते हैं या फिर
Ezviz nvr में भी इस कैमरे को इंस्टॉल किया जा सकता है जहां हार्ड डिस्क में फुटेज रिकॉर्ड होगी ।
इसके साथ साथ
Live view video history
Two way talk
8x zoom
Smart alert जैसी सुविधा हमें मिलती है।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
CP Plus Egycam outdoor WiFi Camera की खासियत यह है कि इससे less Price में Required features उपलब्ध है। आप CP plus ezycam outdoor WiFi camera को purchase कर सकते हैं।
Feature & specification
1080 pixel
Two-way audio
Micro SD card support 128 GB
View angle 80°
Black and white night mode
Ip65 weatherproof
Imou outdoor Wi-Fi camera famous सीसीटीवी मैन्युफैक्चर कंपनी dahua का ही subbrand है।
Feature and specification
1080 pixel with 16x digital zoom
Night vision 30 metres
Ip67 weatherproof
5 metre two-way audio
H 265 encoding
Flexible storage option 128 GB SD card के साथ अगर आप IMOU Wi-Fi NVR purchase करते हैं तो इसमें आप हार्ड डिस्क में अपने वाईफाई कैमरे की फुटेज को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
यह पांच Best outdoor WiFi camera आपके घर के safety के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है इन पांचों में जो भी आपको उचित लगे आप purchase कर सकते हैं। यह आप की सुरक्षा को ध्यान में रखकर Select किया गया है।
फिर भी आप अपनी जरूरत के अनुसार चेक कर ले उक्त जानकारी कंपनी के अनुसार बताई गई है।
धन्यवाद






