CCTV camera problem and solution in Hindi
आज के समय में CCTV security system हर घर की जरूरत है, ऐसे में समय-समय पर CCTV camera से जुड़ी समस्याएं भी आती रहती है और इसका तुरंत Solution भी जरूरी है।
CCTV security system में अधिकतर ऐसी problem आती रहती है जिसका solution आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं इसके लिए Technician की जरूरत नहीं है।
तो आज हम आपको ऐसी CCTV camera से जुड़ी Problem के बारे में आपको बताएंगे और इसका Solution भी देंगे।
Troubleshooting CCTV lining & Blur Picture
Security camera में कुछ समय बाद यह समस्या आना आम बात है लेकिन इसका समाधान बहुत जटिल है।
इसका कारण यह है कि इस तरह के problem के अनेक कारण होते हैं। पहले हमें उन कारणों को समझना होगा और फिर उसका Solution ढूंढना होगा।
1.BNC & DC CONNECTOR ISSUE:- BNC CONNECTOR & DC CONNECTOR के कारण cctvt camera installation के कुछ समय बाद अगर BNC CONNECTOR या DC CONNECTOR जो कैमरा को पावर देता है खराब हो जाता है।
ऐसा तब होता है जब हम BNC CONNECTOR और DC CONNECTOR घटिया क्वालिटी के लगाते हैं।
इसके लिए आपको connector change करना होगा और pure copper वाले BNC क& DC CONNECTOR Use करने होंगे।
साथ ही अगर आपको थोड़ी बहुत जानकारी है तो Solding भी कर सकते हैं, जिससे ऐसी समस्याएं लगभग solve हो जाती है।
2. CCTV SMPS power supply problem-lining और Blur Picture आने का सबसे बड़ा कारण सीसीटीवी कैमरा तक DC power supply का नहीं पहुंचना है।
शुरुआत में जरूरत से कम Ampere वाले smps लगाने पर कुछ एक दो महीनों तक कैमरे सही से चलते हैं,लेकिन जब समस्या आती है तो धीरे-धीरे CCTV camera Damage होने लगता है।
इसका एक मात्र solution है SMPS power supply को बढ़ाना, जिस कैमरा में lining या Blur Picture की समस्या देखी जा रही है उस कैमरा के नजदीक से DC power supply Extra आपको लगाने होंगे ताकि ऐसी समस्याएं भविष्य में ना आए।
2. 3+1 CCTV wire/Coaxial Wire Problem-90% जगहों पर ऐसी समस्या देखे गई है जो कि घटिया क्वालिटी के कारण होती है।
लोग सस्ते के चक्कर में कस्टमर को घटिया Quality के 3+1 wire लगा देते हैं या फिर customer ही घटिया क्वालिटी के 3+1 wire को सस्ता होने के कारण use करते हैं जिससे ऐसी समस्या हमेशा के लिए बनी रहती है।
इसका Solution के लिए आपको Pure copper wire को यूज करना होगा ताकि ऐसी समस्या भविष्य में नहीं आ सके।
CCTV camera Display Problem due to bad wiring on earth at home
घर में खराब Electric wiring के द्वारा IT Products जैसे Computer, laptop CCTV camera जैसे Electronic Products में ऐसी समस्या देखी गई है।
Solution थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप थोड़ा सा प्रयोग अगर कर सके तो यह समस्या हल हो सकती है
DVR के पीछे एक Earth का port होता है, उसे एक Wire से जोड़कर SMPS power supply के negative जिसे common wire भी कहते हैं, उससे जोड़ दिया जाए तो 80% ऐसे समस्याएं दूर हो सकती है।
CCTV camera flickering Problem :-
1. ऐसी समस्या अक्सर Electric wiring Problem के कारण होती है, इसका मतलब यह है कि जब भी सीसीटीवी कैमरा Heavy Electronic device के नजदीक हो जैसे AC,TRANSFOMER जैसे ELECTRONIC DEVICE के पास Install किया जाता है तो ऐसी समस्या आती है।
इसे दूर करने के लिए cctv को Electronic device से कम से कम 3 मीटर दूर install करनी चाहिए।
2. CCTV camera के wire इलेक्ट्रिक wire के साथ हो तो Electric Pollution उत्पन्न होता है जिससे Display में Horizontal और vertical lining आती है और thunderstorm में CCTV security system Damage भी हो सकता है। ऐसी समस्या के समाधान के लिए आपको CCTV camera के wire इलेक्ट्रिक वायर से दूर करना होगा।
CCTV night vision Problems NO VIDEO
1.SMPS Power supply
2.IR LED PROBLEM
SMPS POWER SUPPLY:- सीसीटीवी कैमरा में रात में ज्यादा पावर की जरूरत होती है ऐसे में कम DC POWER SUPPLY के कारण IR LED ON नहीं हो पाता है, इसलिए रात में NO VIDEO Show होती है।
इसके लिए Extra SMPS आपको लगाने होंगे ताकि यह समस्या ना आए।
IR LED PROBLEM:- Ir led के खराब होने से रात में CCTV camera night vision picture नहीं ले पाता और आपको no video show कर देता है और दिन में यह पिक्चर ले पाता है।
इसके लिए आपको CCTV camera को चेंज करना होगा या फिर रिपेयरिंग के लिए service center भेजना होगा।
Use of 3+1 CCTV cable for long Distance:- CCTV cable को लंबी दूरी के लिए इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए 3+1cctv wire की अधिकतम दूरी 100 मीटर है, इससे ज्यादा की दूरी में CCTV camera install करने पर video loss की समस्या आती है।
इसे दूर करने के लिए आपको लंबी दूरी के लिए coaxial cable RG-6 or RG-59 Use करना होगा जो long-distance video transfer के लिए बेहतरीन है ।
आप 3+1 wire या फिर cat-6 wire को भी लंबी दूरी के लिए तभी उपयोग कर सकते हैं, जब उसमें video ballun लगाया गया हो। Video ballun लंबी दूरी तक video transfer करने के लिए ही बना है।
HDMI Display Problem:-Hdmi Display Problem अक्सर खराब क्वालिटी के HDMI wire का उपयोग करने से होता है। कुछ और भी कारण है जिसे समझना बहुत जरूरी है। खराब क्वालिटी के HDMI cable के साथ-साथ TV/monitor के Resolution DVR के Resolution से mismatch हो, तो भी Display में no video दिखता है।
इसके अलावा DVR में जो CCTV support करते हैं, अगर वैसे CCTV camera को DVR नहीं लगाने से भी ऐसी समस्याएं देखी जा सकती है।
इसके समाधान के लिए आपको यह आर्टिकल पढ़ना होगा
https://www.yfmsecurity.com/2020/08/how-to-solve-display-issues-on-cctv-dvr.html
यूं तो CCTV camera से संबंधित कई समस्याएं समय के हिसाब से आती रहती है लेकिन इस आर्टिकल में मैंने जो security camera के प्रॉब्लम का solution बताया है वह HD Camera के लिए है।
धन्यवाद।




