हाल ही में गूगल ने Google phone app लॉन्च किया है जो आपको cyber fraud से बचने में मदद करेगा।
Google phone app अपने Advance feature के द्वारा आने वाले call की history, social networking site history, email ID etc की मदद से आपको कॉल की identification show करेगा।
Google phone app की सबसे खास बात यह है कि गूगल फोन ऐप गूगल का ऐप है, साथ ही अधिकतर स्मार्टफोन गूगल से जुड़े हुए हैं जिससे गूगल आसानी से आपको caller ID show कर सकता है और यह भरोसेमंद भी है। किसी भी तरह की Data sharing इसमें होने की संभावना नहीं है
Feature of Google phone app
1. Google phone app में किसी भी इनपुट की जरूरत नहीं होती है। अपने आप caller ID को गूगल identity कर लेता है।
2. गूगल अपने ऐप यानी कि Google search, YouTube , gmail जैसे अकाउंट से जुड़े कॉलर को आईडेंटिफाई करके उसके नाम आपको show करता है।
3. Google phone app डाटा शो करता है।
4.फिलहाल यह Apo beta version में उपलब्ध है। जल्द ही इस App में कई और Feature भी उपलब्ध हो जाएंगे।
How to set Google phone app on your device
1. Google Chrome में Google phone app search करके Play Store में enter करना है।
2. अब आपको एक मैसेज दिखेगा कि आपके फोन में यह ऐप इंस्टॉल नहीं हो सकता।
3.इसके लिए आपको सबसे नीचे जाकर beta version join कर लेना है, जिसके कुछ देर बाद install का option आपको मिल जाएगा।
4. Install होने के बाद आपके फोन में गूगल फोन एप डिफॉल्ट एप की तरह काम करने लगेगा।
5. अगर आप चाहें तो इस ऐप को Default caller app की जगह पर भी उपयोग कर सकते हैं।
6. इसके बाद आपको Right side में सबसे ऊपर three dots को क्लिक कर लेना है, जिसके बाद सेटिंग का ऑप्शन आपको मिलेगा।
7. सेटिंग्स में जाकर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिसे जरूरत के हिसाब से सेट कर लेना है।
8. सबसे जरूरी सेटिंग्स है Assistant learning जहां आपको country Select करनी होती है। आप Default set भी कर सकते हैं या किसी एक country को सिलेक्ट करें जिसका indentification आपको मिलेगी।
9. Caller ID & spam को सिलेक्ट कर लेना भी बहुत जरूरी है।
10 nearby में अगर सिलेक्ट करते हैं तो आपको लोकेशन ऑन करना पड़ेगा जिससे आपको भी कोई nearby search कर सकता है। आपको सही लगे तो इसे ऑन कर सकते हैं।
Difference between Google phone app and truecaller
truecaller में आपका डाटा सुरक्षित नहीं है लेकिन Google phone app में Data से संबंधित कोई समस्या नहीं है
2. Truecaller में कोई भी आपके identity बदल सकता है लेकिन गूगल फोन ऐप में ऐसा कोई ऑप्शन ही नहीं है।
3.truecaller जिस स्मार्टफोन में है उसी का डाटा शो करता है लेकिन Google phone app में किसी का भी caller ID show हो सकता है चाहे वह गूगल एप इंस्टॉल किया हो या ना हो।
4. Truecaller cyber fraud को रोकने में असक्षम है,क्योंकि इसके डाटा को modify किया जा सकता है, लेकिन Google phone app के डाटा को मॉडिफाई नहीं किया जा सकता इसलिए cyber fraud को रोकने के लिए गूगल फोन ऐप बेहतरीन है।
Google ने देर से ही सही लेकिन एक बेहतरीन कदम उठाया है। आज के समय में साइबर फ्रॉड fake कॉल, spam call के द्वारा Fraud की घटना बढ़ती ही जा रही है। ऐसे call से कई लोगों के पैसे डूब चुके हैं।
गूगल फोन एप निसंदेह आज के समय की जरूरत है,जिसे गूगल ने पूरा किया है। आप गूगल फोन ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जिससे फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी।







