E-Sim activation fraud alert !! How stay safe from E-Sim activation fraud !! How it works

 

E-Sim activation



E SIM activation fraud


E-Sim एक नई टेक्नालॉजी है, जिसके द्वारा बिना SIM के भी आप अपने स्मार्टफोन से बातें कर सकते हैं। E-Sim में सारी सुविधा आपको मिलेंगे जो एक physical sim में मिलती थी।

लेकिन awareness की कमी के कारण यह सुविधा अभिशाप का रूप ले रही है।

इस E-Sim activation के नाम पर एक बहुत बड़े गिरोह के द्वारा लोगों को ठगने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

E-Sim activation के नाम पर कई लोगों को ठगा जा रहा है। इस गिरोह के तार जामताड़ा(झारखंड) नामक जगह से जुड़ा है, जहां बच्चे बच्चे के पास cyber fraud कैसे करते हैं, इसकी बखूबी जानकारी होती है।

E-Sim activation के नाम पर fraudster लोगों को कॉल करके अपने जाल में फंसाते हैं, और उनके उस सिम को हैक कर लेते हैं, जिसे SIM swapping भी कहा जा सकता है।

Sim swapping में आपके फिजिकल सिम कार्ड की क्लोन तैयार की जाती है जिसके द्वारा आपके बैंक से पैसे उड़ा लिए जाते हैं।

E-Sim


E-Sim activation fraud कैसे होता है

1.कस्टमर केयर अधिकारी बनकर fraudster आपको फोन करते हैं। आपको E-Sim activation के फायदे और तरीके  को बता कर आप को विश्वास में ले लेते हैं।

2.यह fake customer service वाले  एक लिंक आपको भेजते हैं, जो कि एक फेक लिंक होता है, जिसे क्लिक करने पर आपका e-mail ID hack हो जाता है।

3. अब इनके द्वारा आपको E-Sim activation के लिए अपने telecom service provider जैसे jio, Airtel  को ईमेल करने के लिए कहते हैं। Fraudster द्वारा पूरी हेल्प की जाती है ताकि आपका भरोसा उन पर बना रहे।

4.E- SIM Activation की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक QR code आता है, जो कि आपके Registered email id ( जो fraudster द्वारा पहले हैक कर लिया गया है) मैं आता है।

5.Fraudster  द्वारा उस QR code को अपने फोन से स्कैन करते ही E-Sim fraudster के स्मार्टफोन में आपके फोन नंबर से एक्टिवेट हो जाता है और आपके फोन में वह sim deactivate हो जाता  है।

6.जैसे E SIM fraudster के फोन में एक्टिव हो जाता है। Fraudster अपके बैंक अकाउंट को ( जो आपके फोन नंबर से जुड़ा हो) को साफ कर लेते हैं।

पूरी तरह से आप को विश्वास में लेकर E-Sim activation fraud को अंजाम दिया जाता है। इस तरह के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। 

 जिसके स्मार्टफोन में E-Sim activation नहीं हो सकता है उसको भी fraudster अपने झांसे में ले लेते हैं और इस तरह के फ्रॉड को अंजाम देते हैं।

ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए आपको किसी भी तरह के फेंक लिंक को क्लिक करने से बचना होगा, तभी आप E SIM activation fraud से आप बच सकते हैं। साथ ही आपको confidential information छुपानी होगी ताकि यह लोग आपको भरोसा में नहीं ले पाए, और समय-समय पर  अपने फोन के नेटवर्क को चेक करते हैं।

 अगर बहुत समय से आपका फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो आप संबंधित कंपनी से जरूर बात करें,ऐसा ना हो कि  SIM swapping की प्रक्रिया चल रहा हो और आप सोचें कि network issue है और आपका सिम किसी और के पास एक्टिवेट हो जाए।

धन्यवाद।

Previous
Next Post »