How to choose the best night vision CCTV camera

CCTV camera install करवाने से पहले हमें Best outdoor night vision CCTV camera के बारे में जानकारी नहीं होती हैं। अधिकतर HD CCTV camera Best night vision image हमें नहीं देते हैं।
बेहतर night vision camera के लिए सिर्फ infrared led light होना ही आवश्यक नहीं है। बेहतर Night vision Image के लिए कई बेहतरीन Feature का आपके CCTV camera में होना अति आवश्यक है, जिसके बारे में आज आपको complete information इस Article में मिलेगी।
Important feature for best outdoor night vision security camera 2020.
CCTV EXIR Technology for outdoor:- CCTV Exir एक नई टेक्नोलॉजी है, जो आपको Best outdoor night vision provide करती है।
इसके कई कारण हैं जो निम्नलिखित हैं:-
Wide angle CCTV night vision video - CCTV camera with IR LED की जब भी हम night vision image को देखते हैं तो हमें Centre Area के image clear नजर आते हैं, लेकिन बाकी के एरिया में हमें Dark nightvision दिखाई पड़ता है, जिसे जरूरत पड़ने पर हम किसी का भी चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं देख सकते हैं।
लेकिन CCTV EXIR TECHNOLOGY में NIGHT VISION Wide angle पिक्चर को लेती है, जिससे
CCTV camera के night vision image सभी एरिया के पिक्चर को एक समान रूप से लेती है और हमें सभी एरिया स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है।
30% extra clear nightvision:- CCTV EXIR TECHNOLOGY, IR TECHNOLOGY से 30% ज्यादा CLEAR PICTURE लेती है।
CCTV camera IR LED वाले Old Technology के CCTV camera में 750mv light use करती हैं, CCTV EXIR Technology 1050mv को use करके Best night vision image हमें प्रदान करती है।
Insect Free :-जब भी आप सीसीटीवी कैमरे को इंस्टॉल करते हैं या करवाते हैं, तो कुछ दिनों के बाद ही Spider web यानी कि मकड़ी की जाली आपके सीसीटीवी कैमरे के Night vision Picture में दिखाई पड़ता है जिससे बेहतर Night vision Image हमें नहीं मिल पाती है,
इसलिए CCTV Exir technology को यूज करनी चाहिए जो insect Free होते हैं और Spider web जैसी समस्या आपको देखने को नहीं मिलती है।
IR Reflection:-Infrared Led वाले सीसीटीवी कैमरे में अक्सर या समस्या देखी जाती है कि अगर side में white surface हो तो रात में Ir led Reflect हो जाती है, जिससे white surface के अलावा कुछ और नहीं दिखता,
इसलिए भी एक EXIR CCTV technology को यूज करनी चाहिए जिससे IR Reflection की समस्या आपको नहीं आती है और बेहतर night vision image आपको मिलती है।
Water droplets issue:- CCTV camera IR LED में, खासकर winters और Rainy season में CCTV camera के ऊपर Small water droplets की बूंदे जम जाती हैं, जिससे बेहतर night vision हमें नहीं मिलती है,
लेकिन एक CCTV EXIR technology को यूज करने पर ऐसी समस्या नहीं आती है।
Shutter speed in security camera
Shutter speed आपके Security camera की night vision हो या Day, shutter speed आपके CCTV camera के इमेज को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है।
जब भी तेज गतिशील वस्तु Security camera के सामने से गुजरती है तो CCTV camera Fast shutter speed से उस इमेज को क्लियर देख सकती है।
वही जब Dark area हो तो shutter speed slow set करने पर हमें Clear Picture Dark area में भी मिलती है।
लेकिन Analog Hd camera में शटर स्पीड आपको बेहतरीन नहीं मिलता है। इसके लिए ip camera ही उचित है।
Blc- Back Light compensation आपके कैमरे के लिए बहुत जरूरी है। Blc in CCTV Light Exposure को Adjust कर Best night vision image हमें प्रदान करती है।
Hlc:- High light compensation के द्वारा अंधेरे में Hard light जैसे गाड़ी के head light, स्ट्रीट लाइट जैसे Overexposed Light को control करके एक बेहतर night vision हमें देती है, इसलिए Hlc in CCTV camera का होना बहुत जरूरी है।
3D-DNR :- 3D-DNR का मतलब होता है Digital noise Reduction. Dark Area में जब भी किसी पिक्चर को Security camera से देखते हैं तो छोटे-छोटे Dots आपको नजर आते हैं। यह Dots बेहतर इमेज में बाधा है।
इसलिए हमें ऐसे Security camera को इंस्टॉल करनी चाहिए जिसमें 3D-DNR हो जो ना DOTS खत्म कर बेहतर Night vision Picture हमें दे सके।
Colou night vision camera:-समय के साथ Color night vision camera, Darkfighter Camera मार्केट में आ गए हैं जो color night vision हमें देते हैं।
भविष्य में color night vision Security camera का ही वर्चस्व होगा, क्योंकि color night vision camera कलर पिक्चर देते हैं जो investigation के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
मान लीजिए की ह ब्लू या रेड कलर का टीशर्ट पहने व्यक्ति द्वारा क्राइम हुआ है और उसके उसका face सांवला है, तो पुलिस को scatch बनाने में काफी परेशानी होती है, जिससे investigation नहीं हो पाता है इसलिए color night vision Security camera एक बेहतर विकल्प है बेस्ट night vision के लिए।
Face detection &ANPR camera:-वैसे SECURITY CAMERA जो Face detect कर सकें और गाड़ी का Number Plate भी Read कर सके, की Demand
City Surveillance में सबसे ज्यादा होती है। यह कैमरे Advanced Technology के होते हैं और Facebook Detect करके DVR या NVR में सेव कर लेते हैं और अगर दोबारा FACE Detection camera के पास वह व्यक्ति आता है तो NVR Alarm बजाने लगता है जिससे crime investigation में मदद मिलती है।
ठीक इसी तरह ANPR CAMERA AUTOMATIC NUMBER PLATE READER CAMERA भी बहुत महत्वपूर्ण है ANPR CAMERA गाड़ी के NUMBER PLATE को READ करके NVR में सेव कर देता है जिससे ACCIDENT जैसे वारदात के INVESTIGATION में हमें काफी मदद मिलती है।
यह सारी खूबियां एक बेहतर सीसीटीवी कैमरे में होने बहुत जरूरी है तभी आप को बेहतर इमेज आपका सीसीटीवी कैमरा दे पाएगा तो ध्यान रखें जब भी आप सीसीटीवी कैमरे को खरीदने के लिए बाजार जाएं तो इन बातों को जरूर ध्यान दें उपरोक्त जो भी खूबियां मैंने बताए हैं वह कैमरे में होंगी तो बेहतर पिक्चर रात के अंधेरे में भी हमें सीसीटीवी कैमरा दे पाएगा।
धन्यवाद